सतना – नगर पालिक निगम सतना की आईईसी टीम द्वारा आज 01 सितम्बर 2025 को वार्ड क्रमांक 26, 27, 30 एवं 38 में विविध स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। वार्ड 26 में नागरिकों को C&D वेस्ट के निपटान, प्लास्टिक प्रतिबंध, चार डस्टबिन के उपयोग, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता ऐप की जानकारी तथा DTDC एवं स्रोत पर पृथक्करण के महत्व से अवगत कराया गया। वार्ड 27 में प्लास्टिक मुक्त वातावरण का संदेश दिया गया एवं दुकानदारों व नागरिकों को स्रोत पर कचरा पृथक्करण व स्वच्छता ऐप उपयोग की जानकारी दी गई। वहीं वार्ड 30 स्थित जे.पी. विद्यापीठ में स्वच्छता पाठशाला के माध्यम से छात्रों को कचरे के प्रकार और उनके प्रबंधन की जानकारी दी गई। वार्ड 38 में गणेश पंडाल पर नागरिकों ने ह्यूमन चेन बनाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। इन गतिविधियों के माध्यम से “स्वच्छ सतना – लक्ष्य अपना” का संकल्प दोहराया गया।