सतना – कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी ने रतलाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे कायरना हमला बताया है। रितेश ने कहा जिस प्रकार जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे प्रदेश में संगठनात्मक स्तर पर काम कर रही है उससे कही ना कही भाजपा के अंदर एक तरह का भय और कुंठा है जिसके कारण ये कायराना हमला भाजपा समर्थित नेताओ ने काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर करवाया है और घटना स्थल पर खुद भाजपा का एक मंडल अध्यक्ष उपस्थित था। यदि पुलिस सभी अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं करती तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस घटना के विरोध में निर्णायक लड़ाई लड़ेगी ।
जीतू पटवारी के ऊपर हमला भाजपा की कायराना हरकत- रितेश
