सतना – सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विमुक्त दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कालेज आफ एक्सीलेंस) सतना के अटल सभागार पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग केके शुक्ला सहित विमुक्त, घुमन्तु समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विमुक्त, घुमन्तु समाज के पदाधिकारियों तथा लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। विभागीय योजनाओं में विमुक्त घुमन्तु समाज हेतु संचालित योजनाएं में छात्रावास योजना, बस्ती विकास योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजना आदि की जानकारी दी गई।