एमपी में कैबिनेट के विस्तार पर पक रही खिचड़ी

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.शिवराज के करीबी गोपाल भार्गव, दूसरी बार के विधायक विक्रम सिंह “विक्की” समेत पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह एवं एक अन्य किए जा सकते हैं एडजेस्ट!

सतना – मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहटों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर दौरे के गहरे मायने सामने आ रहे हैं। जेपी नड्डा 25 और 26 अगस्त को दो दिनी दौरे पर जबलपुर आए थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र तो दिए ही, बंद कमरे में मुख्यमंत्री डॉ०मोहन यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी मुलाकात की, दौरे के पहले दिन सोमवार को भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद और देर शाम नड्डा जी की सत्ता और संगठन के प्रदेश प्रमुखों से मुलाकातें हुई। दूसरे दिन मंगलवार को भी ये चर्चा-मुलाकात जारी रहीं।

जेपी नड्डा जबलपुर में अपने ससुराल में रुके थे, मंगलवार को पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जेपी नड्डा के ससुराल यानी बैनर्जी निवास पहुंचे। कुछ देर में सीएम डॉ० मोहन यादव भोपाल से जबलपुर आकर सीधे बैनर्जी हाउस पहुंचे। यहां जेपी नड्डा,सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बीच फिर चर्चा हुई। इसके बाद जेपी नड्डा और सीएम एक ही कार से एयरपोर्ट रवाना हुए। जिनके साथ हेमंत खंडेलवाल भी दिल्ली रवाना हो गए। फिलहाल प्रदेश में अभी मुख्यमंत्री,दो उपमुख्यमंत्री मिलाकर कुल 31मंत्री मोहन कैबिनेट में है,उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेहरिस्त में चार विधायकों को जगह मिल सकती है। राजनैतिक हल्कों में चर्चा है प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ कदवार ब्राम्हण नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव समेत विंध्य के रामपुर बघेलान से दूसरी बार के विधायक विक्रम सिंह “विक्की” साथ ही पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह सहित चार विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है।पार्टी सूत्रों की माने तो जिसमें रामपुर विधायक विक्रम सिंह सहित तीन अन्य विधायक कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *