.ऑपरेटर की मनमानी से वार्डवासी त्रस्त
सतना – मझगवां पंचायत में नल जल योजना के तहत घर-घर पेयजल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना, ऑपरेटर की मनमानी के कारण सवालों के घेरे में आनंद कॉलोनी मे नल जल योजना का संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ रोड के उस पार पानी दिन भर चलता, बहता रहेगा और दूसरी तरफ रोड के हफ्तों इंतजार मे पानी के रहना पड़ेगा..
योजना के तहत, हर घर में नल कनेक्शन तो हैं, लेकिन पानी नियमित रूप से नहीं आ रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि ऑपरेटर की लापरवाही के कारण पानी भेजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। अक्सर बोर खराब होने या मशीन में खराबी आने पर भी ऑपरेटर कोई ध्यान नहीं देता।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति में कोई न कोई समस्या बनी हुई है। ऑपरेटर से पूछने पर वाल्व खराब होना बताया जा रहा हैँ बनवाने के लिए कहा जाये तो कोई जवाब ही नहीं दे रहा और कोई न कोई बहाना बनाया जाता है। और यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि महीने मे कई बार दोहराई जाती है, जिससे पानी की आपूर्ति बाधित रहती हैँ..
वार्डवासियों ने पंचायत सचिव को भी इस समस्या अवगत मौखिक रूप से कराया गया लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला।
लोगों का कहना है कि छोटी-छोटी समस्याओं को समय पर ठीक नहीं किया जा रहा है, जिससे भविष्य में यह बड़ी समस्या बन सकती है।