सतना – राज्य शासन द्वारा “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग“ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने राजेन्द्र नगर स्थित अपने निवास में तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता निभाई।
इसी प्रकार राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी नगर पंचायत कोठी और ग्राम पंचायत शिवराजपुर में आयेजित हर घर तिरंगा अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुई। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत शिवराजपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम राइज विद्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ। यह मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए पुनः सीएम राइज स्कूल पहुंचकर संपन्न हुई। इसी प्रकार नगर पंचायत कोठी में अग्रवाल वाटिका से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा अमर शहीद ठाकुर रणमत सिंह मूर्ति स्थल बस स्टैण्ड, चौक बाजार, किला रोड तथा बघेलन टोला होते हुए पुनः अग्रवाल वाटिका पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण जन शामिल हुए।