कमलापुर।। थाना क्षेत्र के सिधौली बिसवां मार्ग पर पांच पीर के निकट देर रात सिधौली की तरफ जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत थाना पुलिस ने सीएचसी कसमंडा ले जाया गया जहां डाक्टरों ने सद्दाम 40पुत्र साबिर निवासी सुरजनपुर थाना रामपुर कलां ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।घायल शिव शंकर 40पुत्र छोटू निवासी हसीनी थाना बखारी जिला संतकबीरनगर,दीपक 32पुत्र संदीप निवासी कौलपुर थाना मेहदावल जिला संतकबीरनगर तथा राधेश्याम निवासी सीतापुर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि तुरंत पुलिस को मौके पर भेजा गया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।तथा मृतक सद्दाम का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।