बिसवां / सीतापुर । जेसीआई इंडिया मंडल तीन द्वारा आयोजित मंडल अध्यक्ष गौरव अरोड़ा व ज़ोन उपाध्यक्ष सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित जौहर मिड इयर कॉन्फ्रेंस में जेसीआई बिसवां एलिट ने अपना परचम लहराया ।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न जेसीआई चैप्टर के लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी रहे । जिन्होंने सभी को अवॉर्डों से नवाजा । जेसीआई बिसवां एलीट ज़ोन 3 रीजन ए के सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड आयुष नाथ सिंह को दिया गया व अंकित बंसल को रनर अध्यक्ष का अवार्ड मिला। आउटस्टैंडिंग लेडी जेसीज का अवार्ड तुलसी राजवंशी को दिया गया एवं परीक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे जोन ट्रेनर अजीत श्रीवास्तव को भी अवार्ड से नवाजा गया ।इसी के साथ बिसवां जेसीआई को मार्केटिंग, प्रबंधन ,कम्युनिटी डेवलपमेंट , वृद्धि व विस्तार से जुड़े वर्गों में पूरे अध्याय को भी पुरस्कृत किया गया । जेसीआई बिसवां एलिट का देश मे नाम रोशन करने पर बिसवां के जेसीआई के सीनियर पदाधिकारी हिमांशु नाथ सिंह , उमंग राजवंशी ,अंजलि राजवंशी, मुदित सिंघल, अनुज सिंघल ,रूपम कपूर अभिषेक अग्रवाल ,उत्साह राजवंशी वांछित शर्मा ,अंजली बंसल ,सौरभ बंसल, प्रभात गोयल , लव मिश्रा , अर्चना श्रीवास्तव सहित सभी संस्था के सदस्यों ने बधाई दी है।