मोटराइज्ड ट्राईसिकिल के रूप में संजना को मिला नया जीवन

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना – शासन की कल्याणकारी योजनायें जरूरत मंद हितग्राहियों के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर आती है। मंगलवार को सतना के बिरला के गांधी स्टेडियम में आयोजित दिव्यांग सहायता के 8वें शिविर में मोटराईज्ड ट्राईसिकिल पाकर दोनों पैरों से अस्थि बाधित दिव्यांग संजना गुप्ता बेहद खुश है। सतना शहर के टिकुरिया टोला मोहल्ले में रहने वाली 19 वर्षीय संजना गुप्ता ने बताया कि दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है और किसी तरह परिवार वालों की मदद से एमएलबी स्कूल पहुंचकर कक्षा 12वीं की पढाई पूरी की। संजना आगे भी पढना चाहती है, उन्होने गहरा नाला कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में दाखिला करा लिया है। दिव्यांगता के कारण उसके कालेज आने-जाने को लेकर घर वाले चिंतित थे तभी गांधी स्टेडियम आयोजित शिविर में संजना गुप्ता को मोटराइज्ड ट्राईसिकिल प्रदान की गई। संजना और उनका परिवार अब कॉलेज आवागमन को लेकर निश्चित हो चुका है। संजना का कहना है कि मोटराइज्ड ट्राईसिकिल के रूप में मुझे नया जीवन मिला है, अब मैं अच्छी तरह से पढाई करके कोई बडा मुकाम हासिल करूंगी। संजना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हदय से धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *