सतना – मंगलवार को सर्किट हाउस सतना के प्रांगण में लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण महाअभियान में शामिल होकर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पौधरोपण किया। इस दौरान सर्किट हाउस प्रांगण में 30 फलदार, छायादार तथा साज-सज्जा के पौधों का रोपण किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में महाअभियान चलाकर एक दिन में एक लाख पौधों का रोपण किया गया। जिसके तहत सतना जिले में लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित शाखाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर लक्ष्य के अनुरूप 1200 पौधे रोपित किये गये।
यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बीआर सिंह सहित उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी पौधे रोपित किए।