सतना – नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने रविवार को विकासखण्ड सोहावल में आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में सोहावल विकासखण्ड के अनुसूचित जाति, जनजाति तथा सामान्य वर्ग के 329 कृषकों को बीज वितरित किये गये। राज्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार की जनहितैषी योजनाओं से हमारे अन्नदाताओं को नई ऊर्जा और संबल प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि समृद्ध, किसान समर्थ-यही हमारा संकल्प है।
यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज, जनपद सदस्य रावेन्द्र सिंह लल्ला, अर्चना पाण्डेय, शन्नो अहिरवार, कृषि स्थायी समिति के सभापति राम सिंह तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजललन बागरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।