मां मंदाकिनी सफाई अभियान में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.श्रम दान से आयेगी जागरूकता: कैलाश विजयवर्गीय

सतना– जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन मां मंदाकिनी नदी के सफाई अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर जल गंगा संवर्धन अभियान में दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा जनसहयोग से मां मंदाकिनी को निर्मल और स्वच्छ रखने सफाई अभियान शुरू किया गया है।संस्थान का जन सहभागिता से किए जाने वाला यह प्रयास निसंदेह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि मैने नगरीय विकास एवम आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी), विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी,संगठन सचिव श्री अभय महाजन नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री साधना पटेल, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारियों एवं चित्रकूट के स्थानीय नागरिकों के साथ नदी सफाई अभियान में हिस्सा लिया है और इस तरह सामूहिक श्रमदान से सभी लोगो में जागरूकता पैदा होगी और नदियों को साफ स्वच्छ रखने का संदेश भी जायेगा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि चित्रकूट की पवित्र मंदाकिनी नदी की सफाई और गाद निकालने का कार्य साल भर चलेगा । मानव संसाधन के अलावा इस कार्य में मशीनों की भी आवश्यकता होगी इसलिए मशीनों और आवश्यकतानुसार मैन पावर के सहयोग से मां मंदाकिनी को निर्मल और स्वच्छ रखा जाएगा।

यह भी रहे सहयोग में

इस मौके पर डी आर आई के संगठन सचिव अभय महाजन,पूर्व स्पीकर नगर निगम अनिल जैसवाल, कमिश्नर रीवा बी एस जामोद, डी आई जी गौरव राजपूत, कलेक्टर डा सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता,एसडीएम जितेंद्र वर्मा सहित स्थानिय जनप्रतिनिधि , जन अभियान परिषद और डी आर आई के कार्यकर्ता ,स्वयं सेवक ,नगर पंचायत के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने मां मंदाकिनी के भरत घाट में पानी में उतर कर नदी के तलहटी में जमा घास और मलवे नुमा गाद निकालने के कार्य में श्रम दान किया। इस मौके पर स्टार समूह के चेयरमैन रमेश सिंह , संपादक संजय गौतम , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी, बालेंद्र गौतम, विजय तिवारी, कृष्णा पांडे, अवध बिहारी मिश्रा, कृषि वैज्ञानिक एम एस नेगी ,प्रबल श्रीवास्तव ने भी श्रम दान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *