.जनप्रतिनिधि और आमजन की भागीदारी से हो अभियान के कार्य
प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली समीक्षा बैठक
.आगामी बरसात में 25 लाख पौधों के रोपण की सभी तैयारियां पूरी करें – विजयवर्गीय
सतना – प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभागार में संपन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में कहा जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधों को रोपण किया जायेगा इसलिए वृहद वृक्षारोपण अभियान के लिए सभी आवश्यक तैयारी बरसात के पहले पूर्ण कर लें। इसी प्रकार सतना जिले में 29 मई से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जायेगा। जल गंगा संवर्धन अभियान, वृक्षारोपण अभियान और विकसित कृषि संकल्प अभियान जनप्रतिनिधि और आमजन की भागीदारी से सफलतापूर्वक क्रियान्वित किये जाये।
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिलाध्यक्ष भाजपा भगवती प्रसाद पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, सांसद प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा, सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा में सीईओ जिला पंचायत संजना जैन जिले में जनसहभागिता और जन सहयोग से किये जा रहे अभियान के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत यमुना नदी की सहायक नदी मंदाकिनी नदी के 1.83 करोड रूपये लागत का माइक्रो वाटर षेड प्लान तैयार किया गया है। इसी प्रकार आगामी बरसात में वृक्षारोपण के तहत 13.50 लाख बांस का रोपण और डेढ लाख ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बांस के रोपण की योजना के अलावा जिले में 25 लाख पौधों के रोपण की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने वाटर बाडीज के पास पौध रोपण के 2 लाख 7 हजार षीड बाल्स बनाई गई हैं।
वनमण्डलाधिकारी मयंक चांदीवाल ने बताया कि सतना जिले में वर्ष 2017 से 2023 तक 60 हजार 233 संग्रहकों को 7 करोड 59 लाख का बोनस वितरित किया गया। वर्ष 2025 में 67 हजार 220 मानक बोरा तेदूंपत्ता संग्रहण के लक्ष्य के विरूद्ध 68 प्रतिषत की पूर्ति कर ली गई है। वृक्षारोपण की तैयारी में बताया कि वन विभाग द्वारा 59 स्थलों पर 2350 हेक्टेयर में 13 लाख 47 हजार पौधे लगाये जायेंगे और 20 हजार सागौन के पौधे लगाये जायेंगे। रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में जैव विविधता पार्क तैयार किया गया है जिसे जुलाई माह से आमजनों के लिए खोला जायेगा।
उप संचालक कृषि मनोज कष्यप ने बताया कि अटारी जबलपुर के कृषि वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से जिले में 29 मई से 12 जून तक ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक फसल परिवर्तन, मृदा परीक्षण सहित खरीफ फसल की तैयारी के संबंध में मार्गदर्षन दिया जायेगा। पूर्व की बैठकों के पालन प्रतिवेदन में बताया गया कि नगर पंचायत चित्रकूट के कचरा प्रबंधन के लिए एलमकी कंपनी को 25 लाख रूपये के देयकों का भुगतान करने की कार्यवाही नगर पंचायत द्वारा की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीआर सिंह ने बताया कि नागौद, सुरदहा, परसमनिया, मैहर मार्ग के 61 किमी लम्बाई की सडक में 7 किमी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पिण्ड्रा से नकैला, बरौंधा, खोही, भियामऊ के 38 किमी लम्बाई के मार्ग के निर्माण के लिए 86 करोड रूपये का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि सतना-चित्रकूट फोरलेन सडक के डीपीआर में जल संसाधन विभाग का कोई भी बांध सिंचाई योजना प्रस्तावित नहीं है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्त मेडीकल आफीसर की पूर्ति के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है।