*पत्रकारिता दिवस के अवसर पर “पत्रकार सुरक्षा सप्ताह” मनाएंगे ऐप्जा बंधु – अनुराग सारथी*

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

देश – प्रदेश के समस्त पत्रकार साथी तरह तरह के जोखिम उठाकर अपने खबरिया माध्यमों से भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं। सामाजिक कमियां, आवश्यकताओं को उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हैं। जनता जनार्दन की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाते हैं। तथा शासन प्रशासन द्वारा जारी की गई विकास योजनाएं जनता जनार्दन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। किंतु पत्रकारों की सुरक्षा का कोई पुरसाहाल नहीं है। इसलिए पत्रकार साथी अपनी सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाते हुए पत्रकारिता दिवस आगामी 30मई 2025 दिन शुक्रवार से पूरे एक हफ्ते तक “पत्रकार सुरक्षा दिवस” मनाएंगे। जिसमें चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा जी मुख्यातिथि के तौर पर स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर संघर्षशील पत्रकार साथियों को सम्मानित करेंगे।
ज्ञातव्य है कि उतर प्रदेश का एक मात्र पत्रकार संगठन ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) अपने पत्रकार साथियों की कुशलता, विकास एवं सुरक्षा के प्रति संजीदगी से सतर्क एवं संघर्षशील रहता हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रवीन्द्र मिश्रा जी, चेयरमैन ऐप्जा पत्रकार साथियों की समस्याओं को लेकर सदैव मुखर, ऐक्टिव एवं चिंतित रहते हैं। इसीलिए उन्होंने पत्रकारों की कुशलता एवं विकास के साथ उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
ऐप्जा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग एम सारथी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी है कि पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संगठन द्वारा आगामी पत्रकारिता दिवस पर प्रदेश के तमाम जनपदों के भिन्न भिन्न स्थानों पर पूरे एक हफ्ते तक “पत्रकार सुरक्षा सप्ताह” मनाने का निर्णय लिया गया है। पत्रकार सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय ऐप्जा बंधुओं द्वारा निर्धारित जिलों एवं तहसील मुख्यालयों पर “पत्रकार सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। जहां संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. रवीन्द्र मिश्रा जी, चेयरमैन ऐप्जा स्वयं मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होकर अपने संघर्षशील पत्रकार साथियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेंगे।
श्री सारथी ने बताया इस आयोजन में पीलीभीत के पूरनपुर में सबलू खान की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए मेरे नेतृत्व में थाना घेरने वाली घटना, लखीमपुर खीरी के बिजुआ से पत्रकार दीपक पंडित को अकारण जेल भेजे जाने पर मेरे द्वारा एस पी आवास का घेराव करने वाला मामला एवं महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में न्याय दिलाने हेतु मा. चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा जी के नेतृत्व में सीतापुर में धरना तथा लालबाग चौराहा जाम करने के मामले में सक्रियता एवं संघर्ष को प्राथमिकता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *