*अज्जेपुर झील सौंदर्यीकरण परियोजना का जिलाधिकारी व विधायक ने किया स्थलीय निरीक्षण*

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं मा0 विधायक सेवता ज्ञान तिवारी ने आज अज्जेपुर झील के सौंदर्यीकरण हेतु चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की बिंदुवार जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यू0पी0पी0सी0एल0) की कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अभियंताओं से प्राप्त की और निर्देश दिए कि समस्त कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं। जिलाधिकारी ने झील के मध्य प्रस्तावित पक्षी आइलैंड निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि प्रवासी पक्षियों के आगमन से पूर्व उनके निवास हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो सके।

*वन्यजीव संरक्षण व हरित विकास पर विशेष बल*

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा प्रस्तावित वन्यजीव संरक्षण योजनाओं की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि झील के सौंदर्यीकरण में पर्यावरणीय संतुलन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया कि झील की तटीय सीमा पर हरित पट्टी के तहत योजनाबद्ध ढंग से वृक्षारोपण कराया जाए।

*स्थानीय जनसंख्या एवं पर्यटन विकास को जोड़ने की पहल*

अज्जेपुर झील से सटे ग्रामों एवं आबादी की जानकारी लेकर जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि झील का विकास स्थानीय समुदाय को लाभ पहुंचाने वाला होना चाहिए। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पर्यटन-आधारित हट्स, झोपड़ियां एवं अन्य सुविधाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की उच्च गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*सड़क व आधारभूत ढांचे पर ध्यान*

निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश दिए गए कि क्षेत्र की सभी जर्जर एवं गड्ढायुक्त सड़कों का निर्माण बरसात प्रारंभ होने से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए, जिससे आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

*स्थानीय रोजगार और अवैध कब्जे पर फोकस*

माननीय विधायक ज्ञान तिवारी ने झील क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने झील क्षेत्र में भूमि माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों पर तत्काल सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

इस पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि झील की तटीय सीमा की राजस्व भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *