कोटे के चयन प्रक्रिया में धांधली का आरोप, एक पक्ष नाराज

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सकरन(सीतापुर): ब्लॉक सकरन की ग्राम पंचायत लखनियापुर में कोटेदार चयन प्रक्रिया में व्यापक धांधली व अनियमितता से जुड़ी खबर सामने आ रही है। आरोप यह है कि कोटा चयन प्रक्रिया में फर्जी आधार व वोटर कार्ड के सहारे बाहरी व्यक्तियों को बैठाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया है। विपक्ष की मांग है कि प्रशासन जांच कमेटी गठित करे ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके। उपरोक्त तमाम आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर ग्राम पंचायत लखनियापुर का राजनैतिक माहौल गर्म नजर आ रहा है। यहां प्रथम पक्ष के लोगों की मानें तो कोटे की दुकान चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी रही। आरोप यह भी हैं कि मतगणना ग्राम प्रधान की गैर मौजूदगी में संपन्न कराई गई, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी थी तथा उसमें किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं हुआ। विपक्षीगण अपनी हार न पचा पाने के चलते गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का आरोप यह भी है कि प्रधान जी अपने समर्थित प्रत्याशी को हारता देख बीमारी का बहाना कर बैठक प्रक्रिया से चले गए थे। दरअसल आपको बताते चलें कि विगत दिवस ग्राम पंचायत लखनियापुर में कोटे की दुकान चयन प्रक्रिया को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक कर मतगणना कराई गई थी। मतगणना की इस प्रक्रिया में राहुल को कुल 555 तथा उनके प्रतिद्वंदी रामनाथ को 541 मत प्राप्त हुए थे। बहुमत के चलते राहुल को 14 मतों से विजयी उम्मीदवार घोषित किया गया था। मतगणना के समय एडीओ पंचायत दिनेश यादव,सचिव अजय कुमार गौतम व अरुण वर्मा समेत पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *