सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच समिति की गठन किया है। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग तथा जिला कोषालय अधिकारी को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा 16 मई को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किये गये निरीक्षण में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के स्वीकृत कार्यों में नाला ट्रेचिंग, नाला/स्टाप डैम की मिट्टी हटाना, गहरीकरण करना, तालाब का गहरीकरण, खोदाई कार्य में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई थी। कलेक्टर ने जांच समिति को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों का भौतिक, वित्तीय एवं तकनीकी मापदण्डों पर निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मय साक्ष्य सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
3 सदस्यीय जांच कमेटी करेगी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यो की जांच
