बिसवां सीतापुर – आगामी 25 मई में को यूथ डांस चैंपियनशिप कार्यक्रम बिसवां के ऐल्पिश ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक संदीप वर्मा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि युवा कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया पूरे प्रदेश व दिल्ली से प्रतिभागियों का चयन ऑडियंस द्वारा किया गया है। जिसमें अलग-अलग जनपदों से प्रतिभागियों का ऑडियंसन लेकर 50 चुने हुए प्रतिभागियों का चयन किया गया है ।जो बिसवां में आयोजित यूथ डांस चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले में अपना प्रदर्शन करेंगे और उसमें जो विनर होगा उसे ₹50हजार की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी ।ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर व कोरियो ग्राफर वर्तिका झा मौजूद रहेंगी। यह कार्यक्रम रेंडम क्रो एवं सेलिब्रिटी हब इंडिया के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। कार्यक्रम के हेड कृष्णा मिश्रा प्रीति कश्यप इवेंट मैनेजर करण सिंह तथा विशेष सहयोगी टी. प्रोडक्शन हाउस व एस. के. प्रोडक्शन हाउस की टीम है। कार्यक्रम को गति देने हेतु उनके सहयोगी जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष व कलाकार अजीत श्रीवास्तव निशांत वर्मा व आयुष नाथ सिंह का विशेष योगदान है। कार्यक्रम संयोजक ने लोगों से अपील की है इस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और कलाकारों का उत्साह वर्धन करें।