सतना – नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को मुक्तिधाम के सामने महदेवा रोड़ धवारी सतना वार्ड क्रमांक 32 में 33.74 लाख रूपये लागत राशि के फायर स्टेशन और वार्ड क्रमांक 31 में 16.83 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पेवर्स रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, निर्माण समिति के अध्यक्ष गोपी गेलानी, प्राचार्य आलोक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरंतर चलती रहती है – राज्यमंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो निरंतर चलती रहती है। किसी भी प्रकार के विकास कार्य को कराये जाने में समय लगता है, थोडी-बहुत परेशानी का भी सामना करना पडता है लेकिन उस कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद नागरिकों का जीवन सुगम और सुविधाजनक हो जाता है। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों से किसी व्यक्ति का नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि धवारी में फायर स्टेशन के बन जाने से आस-पास के क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की घटनाओं में तत्काल काबू पाया जा सकेगा। इससे समय भी बचेगा और नुकसान का भी खतरा कम रहेगा। उन्होंने कहा कि सतना नगर निगम के पास अपग्रेड सिस्टम का फायर ब्रिगेड मौजूद है जो शहर के किसी भी क्षेत्र में तत्काल आगजनी की घटनाओं को रोकने में सक्षम है। राज्यमंत्री ने कहा कि वार्ड पार्षद सहित आप सब इन निर्माण कार्यों की निगरानी रखे जिससे कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हो सके।