जहांगीराबाद सीतापुर । राष्ट्रीय रुद्र वीर सेना की महत्वपूर्ण बैठक जहाँगीराबाद के केवानी नदी पर स्थिति राधा कृष्ण मंदिर पर अहुत की गई।बैठक मे रुद्र वीर सेना के जिला अध्यक्ष अम्बुज पाण्डेय ने अध्यक्षता की।बैठक मे राष्ट्रीय कारकारिणी के सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कृष्ण मुरारी को जनपद का जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। कृष्ण मुरारी की नियुक्त पर जिला अध्यक्ष अम्बुज पाण्डेय ने कहा की गांजरी अचल मे संगठन को मजबूती मिलेगी और संगठन का विस्तार होगा। श्री पाण्डेय ने रुद्र सेना से अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने की अपील की। जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किये गये कृष्ण मुरारी ने राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।इस मौके पर पूर्व प्रधान देशराज, नरेन्द्र, रामचंद्र मिश्रा,रामकुमार,जगदीश,वीरेंद्र यादव,अजय कुमार,विमल कुमार,जागेश्वर,संतोष, नेकराम,चंदके त,प्रेम लाल, हरद्वारी,आशीष कुमार,संजय कुमार,राज बहादुर, अरविन्द कुमार आदि प्रमुख रहे।