सीतापुर– रेउसा-महमूदाबाद मार्ग भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई हैं। जानकारी के अनुसार थाना थानगांव क्षेत्र में रेउसा – महमूदाबाद मार्ग पर सुबह सोमवार करीब पांच बजे घेवड़ा गुरुद्वारा के पास एक टैंकर में अज्ञात कारण सड़क पर चलते हुए आग लग गई जिससे यह हादसा हो गया जिसमें एक युवक जिंदा जल गया हैं l जोकि खलासी बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महमूदाबाद की तरफ से रेउसा की तरफ जा रहा डम्फर अनियंत्रित होकर एक आम के पेड़ से टकरा गया जिससे डीजल लोड टैंकर में आग लग गई टक्कर इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग गोला बन गया और आग फैलते ही फैलते टैंकर के केविन तक पहुंच गई l स्थानीय पुलिस का कहना कि जो टैंकर चालक मौके से फरार हो गया पुलिस के अनुसार हादसे के समय टैंकर खलासी चला रहा था जिससे खलासी केविन के अंदर फंस गया l और उसकी मौके मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष थानगांव अतुल शुक्ला ने अपने पुलिस बल के साथ आग पर पाने के लिए फायर ब्रगेड की टीम की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया और खलासी के शव को केविन से बाहर निकालकर शव को पंचनामा हेतु सीतापुर भेजा गया
थानाध्यक्ष थानगांव अतुल शुक्ला ने बताया गाड़ी मालिक आ गए हैं जानकारी जुटाई जा रही फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया जांच के बाद घटना की जानकारी संभव होगी