जहांगीराबाद (सीतापुर)। बिसवां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बासुदहा व जहांगीराबाद में विगत कई वर्षों से कार्यरत 38 वर्षीय ग्राम रोजगार सेवक वेद प्रकाश का बीते बुधवार सुबह चार बजे इलाज के दौरान निधन हो गया। वेद प्रकाश मूलतः बासुदहा का निवासी था व बासुदहा में ही रोजगार सेवा था तथा जहांगीराबाद में कोई रोजगार सेवक की शीट रिक्त थी जिस कारण जहांगीराबाद का भी रोजगार सेवक का काम देख रहा था।
मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों ने उनके निवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।