जहांगीराबाद (सीतापुर)। बिसवां तहसील में सदरपुर थाना अन्तर्गत एक गांव में खेत में लगी आग बुझाते समय आग की लौ से एक वृद्ध किसान गम्भीर रूप से झुलस गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बिसवां कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सदरपुर के देवरिया खुर्द गांव में बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना घट गयी जहां लगभग 80 वर्षीय वृद्ध किसान भगवानदीन की आग बुझाने के प्रयास में झुलसने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार देवरिया खुर्द निवासी भगवानदीन वर्मा (80 वर्ष) पुत्र आशाराम बुधवार को फर्दापुर चौराहे से राशन का सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि उनके खेत के पड़ोस वाले ओमकार वर्मा के खेत की गन्ने की पेड़ी में आग लगी हुई है,उसी के समीप उनका गेहूं का भूसा भी पड़ा हुआ था। अपने भूसे को बचाने के लिए उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में हवा के तेज झोंके से वे खुद आग की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से झुलस गये।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही राजस्व विभाग की टीम जिसमें क्षेत्रीय नायब तहसीलदार व लेखपाल जितेन्द्र भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।इस दु:खद घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है।