मैकूदास बाबा की समाधि के निकट दो जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया गरीब निर्बल असहाय परिवारों की कन्याओं की शादियां करवाने के लिए कृत संकल्प हैं किन्तु उन्हीं की प्रेरणा से कुछ सामाजिक लोग भी अब पीछे नहीं हैं । इसका एक ताजा उदाहरण सदरपुर थाना अंतर्गत देबियापुर बाजार के निकट स्थित मैकूदास बाबा की समाधि स्थान पर देखने को मिला जहां एक समाजसेवी ने एक गरीब परिवार की दो कन्याओं का कन्यादान कराया जिसमें भारी संख्या में वर-वधु पक्षों के लोग शामिल हुए और खुशी-खुशी एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर अग्नि को साक्षी मानते हुए संत पुरुष मैकूदास बाबा की समाधि स्थान पर जीवन भर साथ निभाने की सौगंध ली।

देबियापुर निवासी समाजसेवी एवं मैकूदास बाबा की मजार के संरक्षक परवारी लाल वर्मा ने बताया कि प्राचीन समय से देबियापुर में इस स्थान पर ज्येष्ठ मास की अमावस्या के बाद पड़ने वाले दूसरे सोमवार को बड़ा मेला लगता है जिसमें आसपास के कई जिलों सहित काफी दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं।

विगत शुक्रवार को सिरसी सरैंय्या निवासी स्वर्गीय छोटन्ने की दो पुत्रियों क्रमशः शीलू (18 वर्ष) व प्रांशी (19 वर्ष) का हिन्दू रीति रिवाज के साथ नि: शुल्क विवाह सम्पन्न कराया गया। शीलू ने प्रियांश पुत्र चेतराम निवासी पिपरा खुर्द (अर्जुन सिंह) थाना सकरन के साथ व प्रांशी ने शुभम पुत्र राजाराम निवासी जालिमनगर थाना सकरन के साथ अग्नि को साक्षी मानते हुए जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाईं।उन्होंने बताया कि अब इस स्थान पर मेला व भण्डारे के अलावा शादियां भी करायी जायेंगी जिससे गरीब व असहाय परिवारों को सहूलियत होगी।

इस मौके पर समाजसेवी गंगा प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, सियाराम वर्मा,मनोज यादव,महेश नदिया, बाबू शिव प्रसाद सिंघल, तुलसी अग्रवाल, पुनीत व करोड़ी अग्रवाल आदि वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वर वधू पक्ष के लोगों के जलपान, भोजन आदि व्यवस्था के साथ उपहार भी भेंट किये गये।परवारी लाल वर्मा ने बताया कि अब बाबा की कृपा से मैकूदास बाबा की समाधि स्थान पर भविष्य में भी नि:शुल्क विवाह सम्पन्न कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *