खैराबाद सीतापुर – शासन द्वारा राजस्व संग्रह एवं कर वसूली बढ़ाने हेतु लगातार जोर दिया जा रहा है एवं दुकानों के किराया और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान जिन पर राजस्व बकाया है, वह बकाया देयों का भुगतान नहीं कर रहेे है तो उनको सीज करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम मे नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा दिनांक 05.04.2025 को इस आशय की नोटिस दी गयी थी कि, 03 दिन के अन्दर बकाया देय के भुगतान न करने की स्थिति में दुकानों को सीज कर दिया जायेगा। निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद आज दिनांक 08.04.2025 को नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के टीम के साथ सब्जी मण्डी के पास दुकानों को सीज करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। जिसमें जाहिद अली पुत्र मुन्ने नि0मो0 कटरा एवं मुनीर अहमद पुत्र नजीर अहमद नि0मो0 कटरा की दुकान बकाया किराया जमा न करने की स्थिति में सीज किया गया। इसके बाद मौके पर ही अन्य दुकानदारों से बकाया देयों के रूप में धनराशि रू0 83000/- वसूली की गई। अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि, यह कार्यवाही चलती रहेगी एवं दुकानों की किराया और अन्य व्यवसयिक प्रतिष्ठान जिन पर किराया/राजस्व बकाया है, वो नहीं जमा करते है तो दुकान को सील करते हुए आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा। कार्यवाही के दौरान प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, रामदेव वर्मा राजस्व निरीक्षक, मनोज कुमार राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवधेश यादव कस्बा इंचार्ज एवं नगर पालिका के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।