समय बीतने के साथ ज़ब अनुशासन का लाभ दीखता है तो नाराजगी शाबाशी मे बदल जाती है – डॉ शिवानी सिंह
मैं अनुशासन से कोई समझौता नहीं करती हूं। जिस कारण कई बार लोग बुरा मान जाते हैँ। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद सब ठीक हो जाता है। क्यूंकि अनुशासन से जो लाभ होते हैँ, हो सकता है शुरुआत मे वो दिखाई ना पड़े। निश्चित समय बीतने के बाद लोगों को अनुशासन का लाभ दिखने लगता है और लोगों की नाराजगी शाबाशी मे बदल जाती है।
यह बातें विशेष वार्ता के दौरान देव कुमारी राजा राम फार्मेसी शिक्षा संस्थान की डायरेक्टर डॉ शिवानी सिंह ने एक्शन विचार डॉट काम के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव से विशेष वार्ता के दौरान कही। डॉ सिंह ने उप्र के सबसे पहले बैच से बी फ़ार्म किया था। और लगभग 19 वर्षो से लगातार इसी फील्ड मे विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए फार्मेसी शिक्षा को बढ़ावा दे रही हैँ। इनके पढ़ाये बहुत से छात्र उच्च पदों पर कार्यरत हैँ। डॉ सिंह फार्मेसी मे कदम रखने से पूर्व पढ़ाई के साथ साथ भारत स्काउट गाइड राष्ट्रपति पदक और राज्य पाल पदक भी हासिल किये हैँ। वार्ता के दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन के साथ साथ फार्मेसी जगत मे उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला है। महिला सशक्तकरण पर भी अपने विचार व्यक्त किये हैँ।
https://www.youtube.com/watch?v=lx5OSRXbEB4