आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें सत्र का पंचम दिवस संपन्न
सतना। केन्द्रीय जेल सतना में रविवार को जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार सतना एवं केन्द्रीय जेल सतना के संयुक्त सौजन्य से व्यक्तित्व परिष्कार जीवन साधना शिविर आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें सत्र का पंचम दिवस संपन्न हुआ। गायत्री परिवार सतना के सदस्य हरिओम पांडे द्वारा विभिन्न कथाओं के प्रेरक प्रसंगो का रसपान कराया गया। जेल में बंद बंदियों के जीवन को कल्याणकारी बनाने हेतु यम, नियम, स्वास्थय, आसन, चिंतन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान, समाधी आदि विषयों को विस्तार से समझाते हुए कहा की हमेशा ईश्वर का ध्यान करते रहना चाहिए एवं अच्छे आचरण का अपने जीवन में अनुशऱण करना चाहिए।
यह रहे उपस्थित
आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेल स्टॉफ से जेल उप अधिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, अष्टकोण अधिकारी अभिमन्यु पांडे, गायत्री परिवार से हरिओम पांडे, लक्ष्मण यादव, विजय गुप्ता एवं जेल के बंदिगण उपस्थित रहे।