*भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी*

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

तंबौर सीतापुर।विराट 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं माँ गायत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन ग्राम बिसवां खुर्द (तंबौर) में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी यह शोभा यात्रा बिसवां खुर्द से तंबौर होते हुये तंबौर देहात (इच्छा) घाट पर शारदा नदी में गंगा जल कलश में भर कर पुनः बिसवां खुर्द वापसी हुई वापसी के बाद यज्ञशाला में कलश स्थापित कर आरती का आयोजन किया गया 7 अप्रैल को सुबह 6.30 से गायत्री महायज्ञ शाम 6 बजे से प्रवचन संगीत 8 अप्रैल को सुबह गायत्री महायज्ञ दोपहर में माँ गायत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नारी जागरण,आओ गढ़े संस्कार वान पीढ़ी शाम 6 बजे से संगीत प्रवचन 9 अप्रैल को सुबह गायत्री महायज्ञ दोपहर में संस्कार युवा सम्मेलन,दंपत्ति सम्मेलन शाम को प्रवचन संगीत व दीप महायज्ञ का आयोजन 10 अप्रैल को गायत्री महायज्ञ संस्कार और शांति कुंज हरिद्वार से आयी टोली की विदाई समारोह भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक राम नरेश चौधरी,सीतापुर के मुख्य ट्रस्टी गंगा सागर वर्मा,गायत्री चेतना केन्द्र बिसवां खुर्द के ट्रस्टी डॉ.गंगा सागर सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेहटा अनुपम वर्मा,पवन वर्मा (रामू),संदीप कुमार वर्मा ग्राम प्रधान,घनश्याम वर्मा,ब्लॉक संयोजक संजय रस्तोगी,राम सिंह परिब्राजक,डॉ.अम्बरीष चौहान,उपेन्द्र वर्मा,शिव सागर सिंह,व्यवस्थापक एस.के.सिंह,मनोज चौधरी,शिव मंगल सिंह,संजय वर्मा, एस.पी.सिंह वर्मा,सुशील पाण्डेय,शिवा नंद वर्मा,शारदा नंद वर्मा,सूर्य प्रताप वर्मा,धीरज वर्मा,राम कुमार वर्मा के साथ महिला मण्डल की समस्त महिलाएं और ग्राम व क्षेत्रवासी मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *