.विधायक एवं कलेक्टर नें हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ
सतना/मैहर – मां शारदा प्रबंधन समिति की ओर से 32 सीटर मैहर दर्शन बस सेवा का शुभारंभ रविवार को विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और कलेक्टर रानी बाटड़ ने हरी झंडी दिखा कर किया।
सेवा का किराया 30 रूपये प्रति यात्री रखा गया है। यह बस बंधा बैरियर से आल्हा मंदिर, आल्हा अखाड़ा, गोला मठ, बडा अखाड़ा मंदिर, मैहर किला, अलाउद्दीन खां म्यूज़ियम, नीलकंठ मंदिर एवं ओइला बडी माई मंदिर का भ्रमण करवाएगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, मैहर भाजपा जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, कुलदीप तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।