महा आरती हवन तथा भंडारे के साथ नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न ,परोपकार के समान दूसरा कोई पुण्य नहीं दिलीप

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

खैराबाद – सीतापुर।नगर क्षेत्र के मोहल्ला भूलनपुर में स्थित 200 वर्ष प्राचीन मां गौरी देवी मंदिर में चल रही नवदिवसीय श्रीमद भागवत कथा महागौरी जी की आरती हवन तथा भंडारे के साथ संपन्न हो गई आज रामनवमी के दिन प्रातः काल ही गौरी देवी मंदिर में प्रथम कथा की समाप्ति के उपरांत कन्या भोज का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया जिसमें कन्याओं को भोजन प्रसाद पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता तथा पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा समाजसेवी अभिषेक गुप्त के द्वारा कराया गया इसके उपरांत हर वर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर समिति के द्वारा किया गया मंदिर परिसर में मां गौरी देवी के समक्ष बने विशाल हवन कुंड में श्रद्धालुओं ने हवन किया तथा बीती रात सैकड़ो श्रद्धालुओं के द्वारा एक साथ सैकड़ों दीपक लेकर महागौरी जी की आरती की गई तथा जगत कल्याण हेतु जगत जननी माता गौरी से प्रार्थना की गई इस अवसर पर आज रामनवमी के दिन मंदिर परिसर तथा नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घरों में प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया अंतिम दिन की कथा में नैमिषारण्य के कथा व्यास दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि मानव जन्म परोपकार करने के लिए हुआ है तथा 84 लाख योनियों में यह मानव जन्म श्रेष्ठ है तथा बहुत ही मुश्किल से प्राप्त होता है हम सभी को अपना जीवन परोपकार हेतु समर्पित करना चाहिए उन्होंने कहा कि वृक्ष कभी भी अपना फल नहीं खाते हैं ना ही नदिया स्वयं अपना पानी पीती है इसी तरह परमार्थ के कारण ही मानव जन्म हुआ है तथा परमार्थ के समान इस संसार में दूसरा कोई पूर्ण नहीं है तथा यही मानव धर्म है उन्होंने कहा कि दूसरों को कष्ट पहुंचाना पीड़ा पहुंचाना इससे बड़ा कोई अधर्म नहीं है मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र तथा प्रबंधक अवधेश मिश्रा ने बताया कि आज प्रातः 8:00 बजे से कन्या भोज से प्रारंभ हुआ भंडारा हर वर्ष की भांति देर रात तक माता रानी की इच्छा के अनुसार आयोजित किया जाएगा भंडारे में प्रदेश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरु थाना अध्यक्ष अनिल सिंह पूर्व सांसद राजेश वर्मा अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त अभिषेक गुप्त श्रीमती बेबी गुप्ता वीरेंद्र मिश्रा देवेंद्र मिश्र संदीप मिश्रा कुलदीप मिश्रा और अरविंद मिश्रा आदित्य जयसवाल अनिरुद्ध श्रीवास्तव बाबा राजेंद्र प्रसाद आलोक बाजपेई पुलिस सिंह प्रहलाद शास्त्री दोष शास्त्री सुधीर कुमार गौड़ अनिल गॉड पूर्णिमा मिश्रा अर्जित मिश्रा माया गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता रेखा मिश्रा इस्मिता मिश्रा सहित हजारों श्रद्धालु भंडारे में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *