जल ही जीवन है के नारे के साथ पानी बचाने का लिया संकल्प

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.गांव गांव पहुंचकर जलदूत दे रहे जल संरक्षण का संदेश

सतना – बच्चे कल का भविष्य है, उनकी रचनात्मकता से भविष्य का सकारात्मक युवा तैयार होगा। इस विचार को आगे बढ़ाते हुए जन अभियान परिषद सतना के जलदूत विभिन्न विद्यालयों में जाकर जल संरक्षण संवाद और जल ही जीवन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के बीच जागरूकता और रचनात्मकता का प्रसार कर रहे है।

इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री के निर्देशन में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस. के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला सतना के समन्वय डॉ. राजेश तिवारी के संयोजन में जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत आज विकासखंड मझगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथर कछार में जलदूत परामर्शदाता संजू मिश्रा द्वारा CMCLDP छात्रों एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से शा उ मा विद्यालय पाथरकछार के छात्रों के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों के साथ *जल संगोष्ठी* कर जल के महत्व से संबंधित लघु फिल्म दिखाकर बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों को जागरूक करने की पहल के साथ जल संरक्षण हेतु शपथ के माध्यम से संकल्पित कराया गया।

आयोजित जल संवाद में 100 से अधिक बच्चों ने संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए जल स्रोतों के महत्व एवं जल का जीवन में महत्व को समझा। चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए छात्रों ने अपने जीवन में जल बचाने के विभिन्न पहलुओं को रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण ड्राइंगशीट पर किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जल संवाद के उपरांत सभी छात्रों को लघु फिल्म दिखाकर जल बचाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी प्रदान की गई। सभी छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम में अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बड़े हो उत्साह से जल ही जीवन है के नारे लगाए।

इनकी रही मौजूदगी

चित्रकला प्रतियोगिता में सत्य प्रकाश सिंगरौल ,प्रियंका प्रजापति, सविता प्रजापति, निधि, दीपिका पाण्डेय, राहुल पाल, सुशील पाल सम्मिलित हुए वही कार्यक्रम में सरपंच श्री राजा भइया के साथ विद्यालय के शिक्षक श्री मोतीलाल आरख, प्रभारी प्राचार्य सुशील शर्मा, जन शिक्षक जयवेंद्र बागरी, राम सनेही, श्रवण तिवारी,अनिल वर्मा, महावीर सिंगरौल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *