देश का भविष्य हैं नौनिहाल : संदीप सिंह

अवधनामा

 

  • कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का बारहवां वार्षिकोत्सव
  • मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह रहे 

बिसवां (सीतापुर)। कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का बारहवां वार्षिकोत्सव उड़ान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा देश का भविष्य इन नौनिहालों के कंधों पर है। इनकी जितनी अच्छी सोच व ऊंचा सपना होगा वैसा ही यह आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा बच्चों को कल के बारे में जानकारी देना आवश्यक है। इसके साथ ही इन्हें देश का इतिहास देश की वीरता और देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले अमर शहीद क्रांतिकारियों के बारे में भी इनको ज्ञान कराना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनके गुरुजनों व अभिभावकों से उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही। बच्चों के द्वारा मंच पर प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की। साथ ही कहा कि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को संदेश देने का जो कार्य किया है वह वास्तव में बधाई के योग्य है। उन्होंने कहा आज बेसिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार सभी जरूरी कार्य कर रही है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर देश में अपना नाम रोशन करेंगे।
बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कहा आज के समय में बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है। सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारिक बनाने का अनूठा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं अपनी बहनों व बच्चों के लिए सदैव एक अभिभावक के रूप में खड़ा हूं। जब भी उन्हें मेरी आवश्यकता हो मुझे याद कर सकते हैं।

मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई भी मौजूद रही। विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं जिनमें हाई स्कूल की पायल सिंह 89 प्रतिशत,रोशनी चक्रवर्ती 88 प्रतिशत, अनन्या रावत 87 प्रतिशत अंक पाने छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना अवस्थी ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेनू मेहरोत्रा,सरदार गुरमीत सिंह,मोहित जायसवाल,मुदित सिंघल,कृतिन जायसवाल,उमंग राजवंशी,अनुज सिंघल,हिमांशु नाथ सिंह,एकता गुप्ता, अंजली राजवंशी,रितु सिंह सहित गणमान्य नागरिक व अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *