.कलेक्टर ने की फार्मर रजिस्ट्री कार्य प्रगति की समीक्षा
सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर फार्मर रजिस्ट्री और स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वामित्व योजना के अंतर्गत लंबित ग्राउंड टूथिंग एवं अधिकार अभिलेख निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री के कार्य की जिले की तहसीलों में बॉटम स्तर पर रहे 5-5 पटवारी के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सभी पटवारी गण अपने लक्ष्य के अनुरूप लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एसडीएम एपी द्विवेदी, जितेन्द्र वर्मा, एलआर जांगडे, आरएन खरे, सुधीर बेक, अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी उपस्थित रहे।