नौनिहाल बच्चों ने चित्र बनाकर दिया जल संरक्षण का संदेश

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.रचनात्मकता के साथ पानी बचाने का संकल्प

सतना – मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में सेक्टर उचेहरा क्र- 2 की नवांकुर कल्प वृक्ष सेवा समिति के माध्यम से आदर्श ग्राम अटरा मे संचालित संस्कार केंद्र मे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। सम्मिलित सभी बच्चों द्वारा जल ही जीवन है विषय पर चित्र बनाकर प्रस्तुत किया गया।

जल गंगा अभियान के तहत आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को कलर पैकेट और ड्राइंग कॉपी पुरस्कार मे देकर उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित 15 से अधिक बच्चे जल गंगा अभियान के तहत आयोजित इस गतिविधि से काफी प्रभावित व प्रसन्न हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *