तंबौर सीतापुर।नगरीय निकायों में नगरीय सुविधाओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल सेंटर (DCCC) के सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रांड अम्बेसडर, स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, स्वच्छ प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, होम कंपोस्ट करने वाले नागरिकों एवं सफाई योद्धाओं को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम एवं सभासदगणों के द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जईम खान सभासद,मोहम्मद रेहान सभासद, सद्दाम आशिक सभासद,शीबू गौरी सभासद,सुधीर कुमार सभासद प्रतिनिधि,मेराज खान सभासद प्रतिनिधि,सगीर अहमद सभासद मौजूद रहे।