.जन-जन को जगाने जन अभियान परिषद की टीम सक्रिय
सतना – जल_गंगा_संवर्धन_अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में अमरपाटन विकासखंड की नवाकुर संस्था अस्तित्व पब्लिक वेलफेयर सोसायटी बेला एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा 2 अप्रैल 2025 को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल चौपाल आयोजित हुआ।
जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी ने उपस्थित ग्रामीणजन और प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के समक्ष जल के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि जल संपूर्ण जीवों की मुख्य आवश्यकता है और अगर ये समाप्त हो गया तो गांव में खेती होना बंद हो जाएगी साथ ही पशु जीवित नहीं रहेंगे, पेड़ पौधे सूख जायेंगे। ऐसे भयावह परिस्थिति में मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, अतः समय रहते हमें अपने ग्राम के जल स्त्रोतों के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जन-जन को जागृत करने और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए 30 मार्च से 30 जून तक यह अभियान प्रारंभ किया गया है। हम सभी आज इस जल चौपाल के माध्यम से शपथ ले की हम पानी की बूंद बूंद बचाकर अपने गांव को पानीदार बनाए रखेंगे। अपने गांव के जल स्त्रोतों को संरक्षित रखते हुए निरंतर उसकी सफाई और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।
जल चौपाल के बाद सभी उपस्थित जन समूह द्वारा वृक्षारोपण की गतिविधि आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड समन्वयक विश्वनाथ रैदास द्वारा पानी बचाने की विभिन्न तकनीकों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम अपने गांव के पानी को गांव में ही रोकने का जतन करें जिससे सतही जल स्तर को बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम में उपस्थित महिला कला दल द्वारा जल संरक्षण पर आधारित सामूहिक गीत के माध्यम से उपस्थित लोगों को जल बचाने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जन समूह द्वारा तालाब के किनारे गंगा आरती के माध्यम से जल की पूजा-अर्चना कर उसे संरक्षित करने की सामूहिक शपथ ली गई।