कलेक्टर पहुंचे कड़ियन और रामनगर खोखला

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.पेयजल समस्या दूर करने दिए निर्देश

सतना – कलेक्टर सतना डॉ सतीश कुमार एस मझगवा जनपद के भ्रमण के दौरान दूर दराज क्षेत्र मालगौसा पंचायत पहुंचे। कलेक्टर ने आम ग्रामीणों से बातचीत कर पेयजल समस्या के बारे मे जानकारी ली।

मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मालगौसा ग्राम पंचायत में रामनगर खोखला में पानी की दिक्कत नहीं है।लेकिन ग्राम कड़ियन में बोर में लगे मोटर के ठीक से नहीं चलने पर पेयजल की समस्या है।कलेक्टर ने कड़ियन गांव के जलस्रोत का निरीक्षण किया।उन्होंने कड़ियन गांव के बोर की मोटर सुधारकर या नई मोटर डालकर पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश सी ई ओ जनपद पंचायत और पी एच ई के अधिकारियो को दिये।सीईओ जनपद ने बताया की कल मोटर सुधार कर गांव की पेयजल समस्या दूर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *