सतना – शासन के निर्देशानुसार जिले में स्कूल_चलें_हम अभियान का आयोजन 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिकारियों द्वारा किसी एक शाला में जाकर बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर उत्साहवर्धन किया गया। अभियान के अंतर्गत 2 अप्रैल को भविष्य से भेंट कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शासकीय हाईस्कूल सिविल लाइन सतना में बच्चों को पढाई और कैरियर निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिये। इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन ने सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में छात्राओं को नैतिकता का पाठ पढाया। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे ने पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतना, जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह ने शासकीय माध्यमिक शाला सोहौला, जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने शा.हायर सेकेण्डरी स्कूल भटनवारा, चोरहटा, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा ने सीएम राइज स्कूल नागौद, तहसीलदार सौरभ मिश्रा ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागौद, डीपीओ सौरभ सिंह ने शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक 1, डीईओ ट्रायबल कमलेश्वर सिंह ने शा.प्रा.शाला बरदाडीह, ईई बाणसागर आरएस नट ने शा.मा. शाला मनकहरी, सीईओ जनपद उचेहरा प्रभा टेकाम ने शा.क.उ.मा.वि.उचेहरा, कोषालय अधिकारी टीएन टेकाम ने हाईस्कूल बिरला, सहायक संचालक श्यामकिशोर द्विवेदी ने शा.प्रा. शाला बारी खुर्द, नायब तहसीलदार कोठी कमलेश सिंह भदौरिया ने शा.क.उ.मा.वि. कोठी, आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने शा.ब.उ.मा.वि. जैतवारा, उप संचालक पशु चिकित्सा प्रमोद कुमार शर्मा ने शा. हाईस्कूल पतौरा, ईई हाउसिंग मनोज द्विवेदी ने शा.मा.शाला शुक्ला वार्ड नम्बर 9, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी ने शा.मा. शाला खूंथी, सीईओ जनपद प्रदीप दुबे ने शा.क.उ.मा.वि. रामपुर बघेलान एवं जिला आयुष अधिकारी नरेन्द्र पटेल ने शा.उ.मा.वि. कोटर और सभी अधिकारियों ने अपनी आवंटित शाला में जाकर बच्चों को पढाई और कैरियर निर्माण से संबंधित टिप्स दिये।