.लालपुर गांव में मूर्ति पहुंचने पर जादूगर मुन्ना ने तमाम हिन्दू मुस्लिम लोगों के साथ मिलकर मूर्ति सहित यात्रा में शामिल लोगों पर की भारी पुष्प वर्षा, लुटाया अबीर गुलाल, बांटा प्रसाद।
.ग्रामीणों ने की मूर्ति की पूजा-अर्चना उतारी आरती। वृहस्पतिवार को होगी प्राणप्रतिष्ठा।
जहांगीराबाद (सीतापुर)। लालपुर के मजरा गांव भुलभुलिया में बाबा कुटी पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के समीप नवनिर्मित श्री दुर्गा जी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए लायी गयी श्री दुर्गा रानी की मूर्ति की बुधवार को भव्य मूर्ति मेलन शोभायात्रा निकाली गई। मूर्ति को रथ पर रखकर फूल मालाओं से सजा कर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते, अबीर गुलाल लुटाते क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।इस शोभायात्रा में सैकड़ों धर्म प्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए। जगह जगह गांवों में भक्तों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। वृहस्पतिवार को प्राण प्रतिष्ठा होगी।
यह शोभायात्रा भुलभुलिया गांव की बाबा कुटी से चलकर पहले जगदीशपुर स्थित श्री बालाजी धाम गयी वहां से जैसे ही शोभा यात्रा लालपुर गांव पहुंची वैसे ही गांव के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रसिद्ध जादूगर मुन्ना ने तमाम मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ मिलकर प्राण प्रतिष्ठा के लिए ले जायी जा रही श्री दुर्गा रानी की मूर्ति एवं यात्रा में शामिल संतों व श्रद्धालुओं पर भारी पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया।खूब अबीर गुलाल लुटाया और प्रसाद भी वितरित किया। यह यात्रा नीम खजूर देवस्थान होते हुए पुनः श्री राम जानकी मंदिर भुलभुलिया पहुंची।
इस दौरान इस मूर्ति मेलन यात्रा में नैमिषारण्य धाम से पधारे जीवन लाल शास्त्री के अलावा शिवकुमार वर्मा, दृगराज वर्मा, अवधेश वर्मा, राम खेलावन वर्मा, सलमान खान, शीबू खान, मायाराम वर्मा, खुशी राम वर्मा, माठू खां,मुजीब खां, मुनीम चौहान, ओमकार चौहान, लल्लन ठेकेदार , जलालुद्दीन, राजेन्द्र वर्मा, बुद्ध सागर गौतम, श्याम बिहारी शुक्ला,गंजरहू, सहकरन चौहान व कल्यान वर्मा सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।