बिसवां (सीतापुर)। बिसवां तहसील और थाना रामपुर कला के बंभौर गांव में चारागाह की 24 बीघा जमीन को तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी के निर्देशन में आज अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि बंभौर गांव में चारागाह की 24 बीघा जमीन पर गांव के ही मनोहर पुत्र मथुरा, केशन पुत्र बेचेदास,प्रताप पुत्र निरहे,प्रकाश पुत्र निरहे, छोटा पुत्र बेचेदास, लुक्कन पुत्र भोलई, जोराखन पुत्र साधू आदि ने एक साल के अधिक समय से कब्जा कर रखा था। जिसे आज अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि यदि अब खाली कराई गई जमीन पर दुबारा कब्जा करेंगे तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा,लेखपाल आशीष यादव,संदीप यादव और सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामपुर कला थाने के उपनिरीक्षक शकील खां के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।
Advertisements