फाउंडेशन की मासिक बैठक सम्पन्न

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

खैराबाद, सीतापुर – गुरूवार को विकास खण्ड खैराबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुन नगर चौराहे पर स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने की। जिलें के समस्त ब्लाकों से आए हुए दिव्यांगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखीं। उन समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने ध्यानपूर्वक सुना और कहा सभी समस्याओं पर जल्द विचार विमर्श कर समाधान कराया जायेगा । प्रबंधक/ सचिव बिन्दू मौर्या ने बताया कि इस समय बदलते मौसम को देखते हुए सभी दिव्यांग भाई बहन अपने सेहत को विशेष ध्यान रखें । प्रशासन के द्वारा एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सहयोग प्रदान करें । हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें जिससे पनपने वाली बीमारियों से बचाव हो सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजयपाल , भगीरथ,अली हसन, सुशील कुमार,शुऐब, रिजवाना, मानसी, प्रीति आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *