जगह जगह पर ईदगाह में पढ़ी गई ईद पर नमाज मिले गले तो दी बधाई

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद(सीतापुर)। सोमवार को ईद-उल-फित्र पर्व पर कस्बा स्थित ईदगाह में ईमाम हाफिज तजकीर ने सुबह ठीक 8:30 बजे ईद-उल-फित्र की नमाज पढ़ाई। ईद का त्योहार बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहांगीराबाद सहित आसपास क्षेत्र के भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जहांगीराबाद ईदगाह पहुंच कर नमाज अदा की जिनमें नौजवान, बुड्ढे और बच्चे शामिल थे। इसके बाद देर रात तक एक दूसरों के घरों में जाकर ईद-उल-फित्र पर्व की बधाइयां देने और सिवंइयों, मिठाइयों सहित अन्य पकवानों के खाने का क्रम चलता रहा। इस अवसर पर चौराहे पर मेला भी लगा जिसमें लोगों ने मिठाइयां खरीदीं और बच्चों ने झूले का आनन्द लिया।

जहांगीराबाद सहित आसपास के पूरे क्षेत्र धामीसरांय, बसुदहा व कोठार आदि जगहों पर ईद का त्यौहार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ शान्ति पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना सदरपुर की पुलिस चौकी देबियापुर के प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव मौजूद रहे। इस बार चप्पे चप्पे पर पुलिस की‌ नजर रही।

————————-
बाक्स-
इस बार भी ड्यूटी पर नहीं रहा कोई मजिस्ट्रेट-

प्राचीन समय से प्रति वर्ष ईद व बकरीद की नमाज के समय राजस्व विभाग की ओर से क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा किसी न किसी मजिस्ट्रेट चाहे राज्स्व निरीक्षक हों अथवा नायब तहसीलदार या तहसीलदार में से किसी न किसी की ड्यूटी रहती थी क्योंकि जहांगीराबाद को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। परन्तु दो वर्षों से देखा जा रहा है कि लेखपाल के अलावा कोई मजिस्ट्रेट नमाज के समय नहीं आता

!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *