अभियान में लोक शिकायतों के प्रभावी निवारण और सेवा वितरण में सुधार पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
सतना। जिले में “प्रशासन गांव की ओर” थीम को लेकर लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए राष्ट्रव्यापी “सुशासन अभियान” गुरूवार से शुरू हुआ एवं यह अभियान 24 दिसम्बर तक चलेगा। यह अभियान सुशासन गतिविधियों के हिस्से के रूप में, प्रशासन गांव की ओर, लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
सभी अधिकारियों को दिये गये हैं निर्देश : कलेक्टर
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि “सुशासन अभियान” को लेकर सतना जिले में कार्ययोजना बनाकर जन शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जन शिकायतों के लिये शिविर आयोजनों का सिलसिला शुरू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार और शहरी क्षेत्र में वार्ड वार शिविर लगाये जा रहे हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अभियान के अंतर्गत आमजनों की शिकायतों का समय-सीमा में सकारात्मक रूप से निराकरण सुनिश्चित करें।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।