बिसवां / सीतापुर ।सहकारी गन्ना विकास सीमित बिसवां की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हर गोविंद वर्मा हल गन्ना समिति में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में अतिथियों पत्रकारों भाजपा पार्टी के पदाधिकारी का समिति के अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया उसके बाद क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना संघ का कार्य है कि वह गन्ना किसानों की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण कराये। उन्होंने कहा आज गन्ना किसान काफी परेशान रहता है उसे न ही गन्ने का अच्छा बीज उपलब्ध हो पा रहा है और न ही अपने गन्ने की पैदावार बढा पा रहा है उन्होंने कहा धीरे-धीरे गन्ने का रकबा भी काम होता नजर आ रहा है ।उन्होंने गन्ना समिति के सभी संचालकों व सदस्यों से गन्ना किसानों के सहयोग करने की बात कही ।भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने भाजपा सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी किसानों के घरों पर जाएं वहां पर बैठकर चर्चा करें तथा किसानों के सुख-दुख में शामिल हो। बैठक में वर्ष 2022-23 में अंकन 138 .03 लख रुपए तथा वर्ष 23/24 में अंकन 237 . 28 रुपए वर्ष के लाभ में रही आगामी वित्तीय वर्ष 2025 का बजट प्रस्तुत किया गया जिसमें समिति की अनुमानित आय अंकन 719 . 33 लख रुपए के सापेक्ष अंकन 715.49 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। जिसमें नव निर्माण हेतु 80.00 लाख रुपए तथा मरम्मत कार्य हेतु 19.61 लाख रुपए का प्रावधान किया गया। बैठक में संचालक मंडल से राकेश कुमार विजय कुमार हरिश्चंद्र भानु प्रताप वर्मा शिव शंकर श्रीमती उषा देवी श्रीमती कलावती श्रीमती उमा देवी राजेश सिंह सहित सभी सदस्य व चीनी मिल बिसवां के गन्ना महाप्रबंधक डॉ अनूप कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार सतीश शुक्ला सचिव मुकेश सक्सेना जेस्ट गन्ना निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी व गन्ना समिति के कर्मचारी गण मौजूद रहे।