बिसवां / सीतापुर – बीते 27 दिसंबर 2024 को हजरत गुलजार शाह मेले से गायब बच्चा कार्तिक मौर्या 3 वर्ष को बिसवां पुलिस ने हरदोई पुलिस की सहयोग से अपने अथक प्रयासों से सकुशल ढूंढ निकाला ।पुलिस ने बच्चे को तेलगाना में बरामद किया है। शनिवार को जब पुलिस उसे बिसवां लाई तो नगर के बड़े चौराहे पर एक जश्न का माहौल था। उसके स्वागत के लिए अपार भीड़ चौराहे पर इकट्ठा थी ।लोगो ने ढोल नगाड़े व फूलों से पुलिस टीम व बच्चे का स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा उप जिला अधिकारी मनीष कुमार कोतवाली प्रभारी टी पी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस पत्रकार व नगरवासियों ने बच्चे व पुलिस टीम का स्वागत किया। विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि हमारी पुलिस बधाई की पात्र है जिसने अपने अथक प्रयासों से बच्चे को अपनी मां बाप से पुनः मिलवाया है। उन्होंने कहा इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कोतवाली प्रभारी टीपी सिंह ने बताया कि हम लोगों को जब पता चला कि बच्चों का एक गिरोह सक्रिय है तो हम लोगों ने दो टीमें गठित की जिसमें एस .आई अतुल वर्मा व एस. आई सुधाकर सिंह को दिल्ली विशाखापट्टनम नासिक आंध्र प्रदेश जहां भी लोकेशन मिला वहां पहुंचे अंत में संयुक्त टीम तेलंगाना में जहां की लोकेशन मिली थी वहां पर तीन दिन तक बराबर रुक कर बच्चे को ढूंढा गया ।अंत में किसी के सहयोग से बच्चा बरामद हुआ ।बच्चे की पुनः वापसी पर उसके माता वंदना व पिता प्रेम मौर्य को जो खुशी हुई है वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते ।उन्होंने पुलिस टीम को बहुत-बहुत बधाई दी है।