जहांगीराबाद (सीतापुर)। बिजली विभाग ने दान पुरवा गांव में कैंप लगाकर बिजली का बकाया राजस्व जमा किया। इस मौके पर सीतापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना व अधिशाषी अभियंता जय प्रकाश एवं अवर अभियंता सुरेश चन्द्र के साथ टीजीटू राम महेश, ब्रजेश सिंह तथा एस एस ओ दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।
इन दिनों पावर कार्पोरेशन द्वारा बकाया बिलों को जमा कराने के लिए एक मुश्त समाधान योजना के रूप में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नियमानुसार छूट का प्रावधान भी है। बिजली उपभोक्ता इन शिविरों में पहुंच कर अपना पुराना बिल भुगतान कर लाभ उठा रहे हैं। मुख्य अभियंता व अधिशाषी अभियंता ने अपने अधीनस्थ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गांव का भ्रमण कर लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किये जाने को कहा साथ ही छूट का लाभ लेने के लिए समय से बकाया बिलों को भी जमा करने की अपील की।
कैंप लगाकर बिजली विभाग ने जमा किया राज्स्व
Advertisements