30 मार्च को सभी जिला मुख्यालयों पर सूर्य उपासना के कार्यक्रम होंगे

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.प्रमुख मंदिरों एवं स्थलों पर स्थापित होंगे ब्रम्ह ध्वज

सतना – सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ अवसर पर 30 मार्च को पूर्वान्ह प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सूर्य उपासना कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन के अंतर्गत पूर्व परंपरा से श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के शिखर पर समय-समय पर स्थापित किए जाने वाले ब्रम्ह ध्वज के प्रमुख मंदिरों एवं स्थलों पर स्थापित कर नाट्य प्रस्तुति ’’सम्राट विक्रमादित्य’’ का मंचन किया जायेगा।

संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर को विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में सूर्य उपासना के कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार 30 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे सूर्य उपासना कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें नाट्य प्रस्तुति सम्राट विक्रमादित्य का मंचन किया जायेगा। संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से सभी जिला मुख्यालयों के लिए नाट्य कला दल भेजे जायेंगे। आयोजन स्थल पर प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था तथा कलाकारों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जाएगी। भारत का नव वर्ष विक्रम संवत पुस्तिका का प्रचार-प्रसार भी होगा। जिले के प्रमुख मंदिरों एवं स्थलों पर ब्रम्ह ध्वज स्थापित किए जाएंगे। संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के माध्यम से ब्रम्ह ध्वज उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्यालय के नगरीय निकाय एवं अन्य विभागों द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी। सूर्य उपासना कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आधिकाधिक संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ ही प्रबुद्ध गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में सूर्य उपासना के कार्यक्रम आयोजन के संबंध में नगर निगम सतना और सीईओ जिला पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *