सतना – महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण भी शिक्षा भी अभियान के तहत विभागीय अमले के परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी और मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार 24 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में परियोजना सतना 1 और 2 के प्रशिक्षण स्थल मास्टर प्लान सतना के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहरी राहुल सिलाडिया परियोजना सोहावल के प्रशिक्षण स्थल डीसीपीयू कार्यालय सतना एवं सीएम राईज स्कूल सभागार कोठी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्रामीण एलआर जांगडे, चित्रकूट 1 और 2 के प्रशिक्षण स्थल सीएम राइज स्कूल सभागार मझगवां एवं ओम पैलेस जैतवारा रोड बिरसिंहपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एपी द्विवेदी, नागौद 1 एवं 2 के प्रशिक्षण स्थल बरकोनिया मंदिर हॉल के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद जितेन्द्र वर्मा, उचेहरा के प्रशिक्षण स्थल तनमन पैलेस के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उचेहरा सुधीर बेक तथा परियोजना रामपुर 1 और 2 के प्रशिक्षण स्थल परियोजना कार्यालय के पीछे हनुमानगंज के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरएन खरे को प्रशिक्षण की मानीटरिंग और निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।