सतना – विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के 25 क्षय रोगियों को बिरला कारपोरेशन की सतना वर्क्स यूनिट के सीएसआर मद से उपलब्ध पोषण किट का वितरण किया। इसके पूर्व राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व क्षय दिवस टीबी जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद नर्सिग कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्न-उत्तरीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता सहित बिडला सीमेंट वर्क्स के अधिकारी उपस्थित रहे।