सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना में नामांकन के लिए चलाये गये जागरूकता अभियान के फलस्वरूप सतना जिले में निर्धारित लक्ष्य 686 के विरूद्ध 775 आवेदकों का पंजीकृत कराया गया जो कि 113 प्रतिशत की उपलब्धि है। सतना जिला संभाग के सभी 6 जिलों में सर्वाधिक उपलब्धि वाला जिला है। प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी ने बताया कि अभी भी आईटीआई इलेक्ट्रिकल, फिटर और सर्वेयर सहित ग्रेजुएट के अवसरों के लिहाज से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इण्डिया में इलेक्ट्रिशियन के 36, इलेक्ट्रिकल के 30, फिटर के 27, सर्वेयर के 16 और 30 ग्रेजुएट कन्डीडेट के अवसरों के हिसाब से आवेदन लिये जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के तहत 21 से 24 वर्ष के युवा पात्र होंगे। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आईटीआई, पॉलीटेक्नीक, ग्रेजुएट या उससे अधिक हो। चयनित युवाओं को इन्टर्नशिप की अवधि में 5 हजार रूपये प्रतिमाह स्टायफंड और इन्टर्नशिप पूरी होने पर एक मुश्त 6 हजार रूपये अलग से प्रदान किये जायेंगे। यह इन्टर्नशिप कार्यक्रम 12 माह का होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 रखी गई है। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन का पंजीयन विभागीय लिंक पर करना होगा। सीईओ जिला पंचायत संजना जैन ने सभी आईटीआई प्राचार्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य की वर्चुअल बैठक लेकर आवेदकों का पंजीयन बढाने के निर्देश दिये हैं। सभी शासकीय, अशासकीय, आईटीआई, कॉलेजों को नवीन टारगेट भी दिये गये हैं।