मझगवां के कठौता ग्राम में दूर हुई पेयजल की समस्या

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना – जिले के मझगवां तहसील के हिरौंदी ग्राम पंचायत के कठौता ग्राम में पिछले दो दिन से नलकूप की मोटर जल जाने से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। शिकायत के संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डीएल कनेल को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कार्यपालन यंत्री श्री कनेल ने अपने सहायक यंत्री और जल कल टीम के साथ गांव का मौका निरीक्षण किया। कठौता ग्राम में नल जल योजना के एक सोर्स की मोटर जली होने और योजना ग्राम पंचायत को हैण्डओवर नहीं होने की परिस्थिति में संबंधित ठेकेदार द्वारा रख-रखाव नहीं किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे कार्यपालन यंत्री ने संबंधित ठेकेदार को कडी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए सुधार कार्य करवाया। जिसमें कठौता के जल योजना के एक जल स्त्रोत में लाइन बढाकर 30 एलपीएम की मोटर डालकर उसे चालू कराया। इसके साथ ही दूसरे जल स्त्रोत के टयूब बेल में हैण्डपम्प निकालकर उसमें मोटर डालकर समानांतर रूप से स्पाट सोर्स योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। कठौता के ग्रामीण जन पेयजल मुहैया कराने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *